1997 से संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र को फिटर इलेक्ट्रीशियन एवं कंप्यूटर की दो-दो यूनिटों को स्थाई मान्यता भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्ण में प्रदान की है संसथान को आगेबडाने के लिए एवंम इसे सुचारू रूप से चलने हेतु इस प्रशिक्षण केंद्र के संचल कर्ताओं के द्वारा प्रशिक्षण की सुविधाओं को बरने हेतु नई बहुमंजिली ईमारतो का निर्माण कराया गया है .
रुद्रपुर एवं सितारगंज में औद्योगिक स्थानों सिडकुल की स्थापना के बाद वह पर स्थापित उद्योगों को अपने वहा कार्यरत कर्मचारियों के स्पेशल कोर्स करवाने एवं अकुशल कारीगरों को ट्रेनिंग देने हेतु प्रशिक्षण केंद्र द्वारा उनकी आवय्शाक्ताओ को ध्यान में रखा गया है . जिनका लाभ वर्तमान में सिडकुल में स्थापित उद्योगों को मिलना प्रारंभ हो गया है , जिसमे टाटा मोटर्स , पंतनगर द्वारा 10 + 2 पीसीएम के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन कर एक माह की बेसिक ट्रेनिंग जिसमे फिटर , वेल्डिंग , शीत मेटल की ट्रेनिंग के दस बत्चो को प्रशिक्षण किया जा चूका है एवेम इस प्रशिक्षण केंद्र की तट्रेनिंग हेतु वेंडर नियुक्त किया गया है
Trades Available
Fitter : the most important part of mechanical trade, there is heavy demand of fitters in all factories etc by which they manipulate production and fitting of parts and machinery. In job iti we have all machines, length machines drill machine, grinder, hexa, vices, etc and raw material in labs as per Govt guidelines.
Electrician : Electrician trade is among one of the essential trade, electricity is used for all work so electricians play vital role for all Industries , This Trade prepares candidate for a safe an regular supply of electricity to all desired units inside plants and machinery , at Job ITI , we have govt approved three phase power supply, all tools and equipment in electrical lab in enough amount, with skilled trainers providing training to candidates.
Computer Operator COPA : In this century computers have became most important supporting part of any industry , candidates can apply for jobs in Government Private sector banks etc after passing this trade from Job ITI, we have big computer labs with modern machines and sound faculties for computer education.