परिचय एवं स्थापना
वर्ष 1997 में इस औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (जिसका पूरा नाम जॉब ओध्ह्योगीक प्रशिक्षण केंद्र ) की स्थापना कुमोउन मंडल के प्रमुख व्यावसायिक शहर हल्द्वानी जिला नैनीताल में की गई जो की हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड , पीलीकोठी,बरी मुखानी में स्तिथ है , इस प्रशिक्षण केंद्र का सञ्चालन एक रजिस्टर्ड संसथान जॉब एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है व समिति के सञ्चालन कर्ता तकनिकी शिक्षा एवं व्यवसाय के अनुभवी , योग्य व कर्मठ व्यक्ति है
जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से जॉब ओध्ह्योगीक प्रशिक्षण कें द्र के नाम पर भूमि क्रय उसमे भारत सरकार के मानको के अधर पर कार्यशाला भवन , थ्योरी कक्ष , ड्राइंग कक्ष , कार्यालय भवन , आधुनिक कंप्यूटर लैब ( इन्टरनेट सुविधा ),थ्री फेज विध्युत कनेक्शन व् जनरेटर की सुविधा की गयी है , जहा पर 3 प्रमुख ट्रैड 1. फिटर दो वर्षीया कोर्स 2.इलेक्ट्रीशियन दो वर्षीया कोर्स, कंप्यूटर एक वर्षीया कोर्स का सञ्चालन किये जा रहे है , उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण के स्सफल्तम सञ्चालन हेतु भारत सरकार (श्रम मंत्रयालय) महानिदेशालय , प्रशिक्षण एवं सेवायोजन नई दिल्ली के मानको के आधार पर समस्त टूल इक्यूपमेंट , साज सज्जा , मशीन , फर्नीचर इत्यादि पर्यापत मात्रा में उपलब्ध है प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवसायों में उच्च कुशल अनुदेशको की नियुक्ति की गई है , जिनके अनुभव एवं मार्गदर्शन में वर्ष 1997 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है , इस प्प्रशिक्षण केंद्र में तीनो ट्रेड की स्थापना भारत सरकार (श्रम मंत्रालय ) महानिदेश्लाया , प्रशिक्षण नयी दिल्ली एवं उत्तराखंड सरकार , प्रशिक्षण एव सेवा योजन , हल्द्वानी उत्तराखंड से प्राप्त हुई है , यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी देश विदेश एवं प्रदेश के विभिन्न सरकारी / अर्धसरकारी विभागों , फैक्ट्री में कार्यरत है .
उददेष्य
जॉब का मुख्य उददेष्य , प्रदेशो व नवगठित उत्तराखंड की बदलती परिस्थितियो में जिसमे तकनिकी शिक्षा का रोजगार प्राप्त करने में प्रमुख स्थान है एव प्रदेश का तीव्र विकास संभव है इसको ध्यान में रखकर इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है , पिछले कुछ वर्षो से हमारे देश में औध्योगिकरड की गति तेज हुई है ,जिसमे उत्तराखंड राज्य में भी नए नए औध्योगि संस्थान स्थापित किये गए है जिसमे कुमोउन मंडल में पंतनगर सितारगंज सिडकुल है जहा पर लघु मध्यम व उच्च श्रेणी के हजारो कल कारखाने देश के चुनिन्दा उद्योगपतियों के द्वारा स्थापित किये गए है
जहा पर लगातार कुशल कारीगरों की आवश्यकता बनी हुई है , शिक्षित युवाओ के तकनिकी शिक्षा की ओर बरते कदम्रुज्हन को देखते हुए इस आईटीआई की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवको को आईटीआई पास करवाकर स्थानीय ,प्रदेशीय फैक्ट्रीज में रोजगार उपलब्ध करवाने का है |
जॉब प्राइवेट संसथान का सञ्चालन मंडल :
- श्री डी एन ओली रितायार्ड प्रिंसिपल सरकारी आईटीआई क्लास 1
- श्री एच सी भट्ट MA.Economics
- श्री राजीव ओली MA.Economics,M.B.A