पाठ्यक्रम
जॉब प्राइवेट आईटीआई का पाठ्यक्रम राजकीय प्रशिक्षण संसथान के पाठ्यक्रम के सामान है तथा एक सामान प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि हमारे संसथान के प्रशिक्षनार्थी अपना प्रशिक्षण पूर्ण करते ही रोजगार सुगमता से प्राप्त कर सके ,
जॉब प्राइवेट आईटीआई द्वारा अपने वहा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थी को योग्यता के पर स्थानीय अथवा बाहरी कंपनियों में रोजगार सुलभ करवाया जाता है .
परीक्षा व परीक्षा फल
जॉब प्राइवेट की परिक्षये राजकीय के साथ होती है तथा परीक्षा फल व्यावसायिक परीक्षा परिषद् उत्तराखंड सरकार द्वारा समस्त संस्थानों का एक साथ ही घोषित किया जाता है.
प्रवेश हेतु आयु सीमा में प्रवेश हेतु आयु सीमा न्यूनतम 14 वर्ष है एवं अधिकतम 40 वर्ष है.
स्वास्थ
प्रवेश के समय पप्रवेशार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए आँखों की रौशनी 6 / 18 होनी चाहिए एक आँख की रौशनी बिना चश्मे के 6/24 होनी चाहिए व कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहि से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त सफल प्रशिक्षनार्थियो को चुनिन्दा फक्ट्रियो सरकारी आर्ध्सर्कारी अथवा लिमिटेड कंपनियों में अपरेंटिस में रकने की सुविधा प्रदान की जाती है ठाठ कैंपस साक्षात्कार की भी व्यवस्था कराई जाती है.
अपरेंटिस
द्वारा पास आउट प्रशिक्षार्थियो को चुनिन्दा फक्ट्रियो में अपरेंटिस प्रशिक्षण में रकने की सुविधा द्वरा प्रदान की जाती है तथा कैंपस साक्षात्कार की भी व्यवस्था करवाई जाती है.